देहरादून 05 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने जनसंघ के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती की पूर्व संध्या पर पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि राष्ट्र के विकास के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंदर देशभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई थी, वह प्रखर राष्ट्रवादी के साथ साथ उत्कृष्ट विचारक थे, उन्होंने हमेशा राष्ट्र को सर्वोच्च माना। श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे आदर्श देश भक्त ने जम्मू-कश्मीर की समस्या को पहचानने तथा इसके समूल निस्तारण के लिए पुरजोर आवाज उठायी थी जिस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरा किया। श्री अग्रवाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर समस्त प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी।