बलात्कार के आरोपी विधायक सुरेश राठौड़ मुख्यमंत्री के साथ गंगा पूजा में हुए शामिल, कांग्रेस ने की निंदा

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

दून रॉयल न्यूज़
देहरादून। कांग्रेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और एसपी सिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मां गंगा के पूजन में बलात्कार के आरोपों से घिरे भाजपा विधायक सुरेश राठौर को शामिल किए जाने की कड़ी निंदा की है ।दोनों कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि मुख्यमंत्री के इस कृत्य से स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को अपना संरक्षण देने पर लगे हैं ।जो निश्चय ही बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है ।
धीरेंद्र प्रताप और एसपी सिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री से इस मामले में राज्य की एक करोड़ जनता से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बने अभी जूमे जूमे एक सप्ताह भी नहीं हुआ है और उन्होंने भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मां पवित्र गंगा के पूजन में जिस तरह से मुख्यमंत्री ने एक भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत पेश किया है उससे स्पष्ट हो गया है कि उनके लिए ईमानदारी और नैतिकता का कोई वजूद नहीं है ।
धीरेंद् प्रताप और इंजीनियर ने कहा की कांग्रस मुख्यमंत्री और विधायक सुरेश राठौड़ के इस कृत्य का विरोध करेगी और जल्द ही मुख्यमंत्री गंगा पूजन में भ्रष्ट विधायक को बुलाने के लिए माफी मांगो की मांग को लेकर हर की पैड़ी पर धरना देगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *