देहरादून 12 जुलाई। देवभूमि की राजधानी देहरादून के राम मंदिर दीप लोक कॉलोनी में कोविड नियमो का पालन करते हुए आज जगत के स्वामी भगवान जगन्नाथ व बलदाऊ और सुभद्रा जी की रथ यात्रा का आयोजन शक्तिपुत्र पण्डित सुबासचन्द सतपति के सानिध्य में हुआ। मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर व विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक तथा महानगर कॉंग्रेस कमेटी देहरादून के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा रहे। ब्राह्मण समाज व आदर्श मन्दिर से अपने साथी बलराम नामदेव के साथ इस शुभ आयोजन में सम्मिलत हुए। पृथ्वीनाथ मन्दिर से संजय गर्ग,शाकुंभरी समिति से बालेश गुप्ता व खाटू श्याम सेवा दल से दीपक जी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।