भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन

उत्तर प्रदेश समाचार गढ़वाल समाचार

देहरादून 12 जुलाई। देवभूमि की राजधानी देहरादून के राम मंदिर दीप लोक कॉलोनी में कोविड नियमो का पालन करते हुए आज जगत के स्वामी भगवान जगन्नाथ व बलदाऊ और सुभद्रा जी की रथ यात्रा का आयोजन शक्तिपुत्र पण्डित सुबासचन्द सतपति के सानिध्य में हुआ। मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर व विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक तथा महानगर कॉंग्रेस कमेटी देहरादून के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा रहे। ब्राह्मण समाज व आदर्श मन्दिर से अपने साथी बलराम नामदेव के साथ इस शुभ आयोजन में सम्मिलत हुए। पृथ्वीनाथ मन्दिर से संजय गर्ग,शाकुंभरी समिति से बालेश गुप्ता व खाटू श्याम सेवा दल से दीपक जी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *