देहरादून। थाना रायपुर पुलिस ने 155 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देश पर वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर दिलबर सिंह नेगी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया। इसी क्रम में गठित पुलिस टीम एक अभियुक्त सत्यम चौधरी पुत्र नरेन्द्र चौधरी निवासी आलम सराय नजीबाबाद थाना नागल जिला बिजनोर उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष को नालापानी पुल के पास से चैकिंग के दौरान155 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।