माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ के पवित्र झंडो का हुआ पूजन

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार धर्म

दून रॉयल न्यूज़
देहरादून। गुप्त नवरात्रों के पंचम दिवस पर माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ के पवित्र झंडो का पूजन सुभाष नगर स्तिथ भगवती गेस्ट हाउस में करा गया और फ़र झंडे मंदिर के लिए रवाना किए गये। पूजा महंत रमन प्रसाद गोस्वामी जी के सानिध्य में हुई। सभी वैदिक कार्य पंडित शैलेंद्र ममगाई, पंडित अनूप एंव पंडित परवीन जूयल द्वारा सम्पन करायें गये।
इस अवसर पर महंत संयम गोस्वामी, शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार, दिनेश अग्रवाल( टीटू भाई), नरसिंह दास, हरीश मारवाह, शिवम् गोयल, रोहित बेदी, विकास मल्होत्रा, पवन सैनी, सुनील आहूजा, किशोर गेरा, धर्म सोनकर, विनीत सिंह , अमिचंद सोनकर, विनीत नागपल, सुनील चौहान आदी भक्तजन उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *