गोपाल शर्मा/दून रॉयल न्यूज़
डोईवाला। ऋषिकेश विधानसभा में कई दिनों से आर्थिक परेशानी से जूझ रहे लोगों को आज महिला कांगेस जिलाध्यक्ष मधु सेमवाल ने प्रशिद्ध समाज सेवी सुरभि सजवान द्वारा कुछ राहत राशन बांटा गया व सैनिटाइजर थर्मामीटर मास्क दिए गए जरूरतमंद लोगों को राशन बाटते हुवे मधु सेमवाल ने कहा कि कांगेस कार्यकताओ ने लोक डाउन में बहुत से जरूरतमंद लोगों की मदद की ओर उनके बच्चो को भर पेट खाना खिलाये भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है जनता की परेशानियों से उन्हें कोई भी सरोकार नही है आज प्रदेश में कितनी बेरोजगारी फेल चुकी है युवाओ को नोकरी के लिए बाहर प्रदेशो के चक्कर काटने पड़ रहे यही नहो रोजगार के नाम पर युवाओ को बेवकूप बनाया जा रहा है महँगाई चरम सीमा पर है बरहाल मधु सेमवाल के प्रयास से आज दर्जनों लोगों को कच्चा रासन वितरण किया गया कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री सुरवीर सजवाण के अलावा कई लोग मोजूद थे.