देहरादून। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में कुर्मांचल सांस्कृतिक और कल्याण परिषद शाखा गढ़ी कैंट की महिला होल्यारों द्वारा 25 वीं बैठकी होली का आयोजन किया, होल्यारों ने सुमधुर होलियों की प्रस्तुति दी मन्दिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने होल्यारो को पगड़ी और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया, इस अवसर पर 5 कर्मयोगी महिलाओं को जो मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है प्रोत्साहित करते हुवे उनको पगड़ी पहनाकर, अंग वस्त्र भेंटकर और कुछ घरेलू उपयोग का सामान देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर भागवती जोशी, कमला तिवारी, पार्वती पंत, कमला पांडे, बबिता साह लोहनी, गीता जोशी, सरिता बिष्ट, पूनम बिष्ट, रजनी पंत, मीना ठाकुर, पुष्पा पटनी, पुष्पा जोशी, अंजू कांडपाल, भावना भट्ट, इंद्रा जोशी, विमला जोशी, सुमन जोशी, आचार्य खीमानंद भट्ट, आदि का विशेष सहयोग रहा.