देहरादून। आज कैंट विधायक हरबन्स कपूर ने केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी में आयोजित मुस्कान कार्यक्रम में जरूरतमंदों को स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध कराए। हरबन्स कपूर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुझे अवगत की विद्यालय में कुछ छात्र ऐसे भी है जो अति गरीब परिवार से है जिनके माता पिता ध्याडी मजदूरी करके अपने परिवार को पाल रहे है और कोरोना महामारी के दौरान पढ़ाई सिर्फ स्मार्ट फोनों से ही संभव हो पा रही है और ये बच्चे इतने सक्षम परिवारों से नही है। ऐसे आज 21 बच्चो को स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध कराए गए इसमे सिर्फ मेरा सहयोग नही बल्कि समाज के प्रति चिंतन रखने वाले सामाजिक लोगो का भी हमे सहयोग मिला है। हरबंस कपूर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक बच्चे को पढ़ाई में कोई दिक्कत न आये, बच्चे पढ़े और समाज का नाम रौशन करे। प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार जी के नेतृत्व में स्कूल हर क्षेत्र में अव्वल है। डॉ सौविक दास द्वारा स्कूल की दिव्यांग छात्रा कुमारी शैलजा को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए गए। इस अवसर परइस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय कुमार, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मीरा कठैत, डॉ श्री दीप्तो मित्रो, डॉ सौविक दास, मोहम्मद दानिश, रणवीर सिंह, अजय घिल्डियाल, श्रीमती गरिमा जैन, एके श्रीवास्तव, श्रीमती कहकशा, श्रीमती संगीत डोभाल, अतुल बिष्ट मौजूद रहे।