देहरादून। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कोश्यारी एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हुए। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी रविवार को दिल्ली से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। आदर्श समिति की अध्यक्ष आशा कोठारी के नेतृत्व में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मंदीप बजाज, सिख संगत के प्रदेश अध्यक्ष गुरमेल सिंह, सभासद राजेश भट्ट, नरेश कुमार, संजय चमोली आदि ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की पुस्तक का विमोचन होने पर उनका शाल ओढ़ाकर स्वागत भी किया। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मंगलवार को वापस रवाना होंगे।