देहरादून। युवा नेता एवं समाज सेवी गौरव खंडेलवाल के विशेष सहयोग से दून महिला शक्ति ट्रस्ट द्वारा भगत सिह कॉलोनी में आयुष्मान कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया। यंहा लगभग 600 आयुष्मान कार्ड बनाये गए तथा स्लैम एरिया के लोगो को साकार की आयुष्मान योजना से जोड़ा गया। दून महिला शक्ति ट्रस्ट निरंतर अपने कर्यो को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करता आ रहा है। दून महिला शक्ति ट्रस्ट की पूरी टीम युवा नेता एवं समाज सेवी श्री गौरव खण्डेलवाल जी का ह्रदय से धन्यवाद करती है जिन्होंने अपना सहयोग देकर हमारे कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम में उपस्थित ट्रस्टी तसनीमा कौसर कोषाध्यक्ष अनिता भट्ट सचिव ईशा गुरुंग आई0 टी0 इंचार्ज प्रियंका परासर मार्केटिंग मैनेजर किरन पाल सदस्य चंदा सिंह के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। ट्रस्टी तसनीमा कौसर एवं गौरव खंडेलवाल जी का कहना है कि पहले से भी और आगे भी निरंतर जनसेवा का कार्य करते रहेंगे।