फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में शिक्षा विभाग और राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद हरियाणा के आदेशानुसार विद्यालय की जूनियर रेडक्रास, गाइडस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा संयुक्त रूप से हिन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत चित्र देख कर कहानी लिखना प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा के निर्देशानुसार आज मातृभाषा हिन्दी के प्रचार और प्रसार के लिए आज चित्र देख कर कहानी लिखना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर रेडक्रॉस व ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि एक सितंबर से शुरू हुए इस पखवाड़े में कविता पाठ, नारा लेखन, अंताक्षरी, चित्र व घटना वर्णन, चित्र देखकर कहानी लिखना, व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, प्रतियोगिता, स्वरचित कविता लेखन, निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में समस्त हिन्दी विभाग और प्रतिभागी बच्चे प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि भारत सरकार के सभी कार्यालयों, उपक्रमों, उद्यमों, संस्थाओं में हिंदी पखवाड़ा हर वर्ष 1 सितंबर से 14 सितंबर तक मनाया जाता है। 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री जी का संदेश 14 सितंबर को प्रकाशित किया जाता है। केद्रीय हिंदी समिति के अध्यक्ष के नाते भारत के प्रधान मंत्री जी तथा महामहिम राष्ट्रपति जी का संदेश भी जारी किया जाता है। राजभाषा हिंदी के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए हिंदी पखवाडे के दौरान अनेक हिंदी कार्यक्रम, प्रतियोगिताएँ, कवि सम्मेलन, संगोष्ठी, आदि भारतीय स्तर पर हर विभाग द्वारा राजभाषा सम्मेलन भी आयोजित करने का प्रावधान है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि आज विद्यालय में एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर डॉक्टर जसनीत कौर, कविता और शीतु ने इस आयोजन में अधिकाधिक छात्राओं को प्रतिभागिता के लिए प्रेरित किया। आज की चित्र देख कर कहानी लेखन प्रतियोगिता में कक्षा बारह की तनु को प्रथम, कक्षा नवम की अमृता को द्वितीय और कक्षा ग्यारह की निशा को तृतीय घोषित किया गया। रविंद्र कुमार मनचन्दा ने सभी से आग्रह किया कि हिन्दी पखवाड़े में हम सभी प्रयास करें की शुद्ध हिन्दी बोले, हिन्दी में बोलते अथवा लिखते समय हम अंग्रेजी, उर्दू अथवा अन्य भाषा की शब्दावली प्रयोग में न लाएं। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने सुंदर आयोजन के लिए सभी अध्यापकों का विशेष रूप से अभिनंदन किया।