देहरादून 08 सितम्बर। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को रोस्टरवार जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों का निरीक्षण कर जनमानस की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल द्वारा 17 सितम्बर को विकासखण्ड कालसी के अन्तर्गत ग्राम व्यासनहरी का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी कालसी, खण्डविकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी कालसी को क्षेत्र में विद्युत, पेयजल, सड़क, शिक्षा की स्थिति, लाभार्थीपरक योजनाओं का सत्यापन, खाद्यान एवं गैस आपूर्ति, विकास योजनाओं का निरीक्षण, दैवीय आपदा से प्रभावित परिसम्पत्तियों का उल्लेख, कृषि एवं बागवानी, भू-अभिलेख/अवैध अतिक्रमण एवं अन्य निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आए सुझाव/समस्या को मौके पर निस्तारित किए जाने हेतु स्वंय एवं अधीनस्थ स्टाॅफ सहित मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है।