देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी का दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने आज़ स्वागत किया।आज दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन के नेतृत्व में व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियो ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर नव नियुक्त एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया और कार्यभार ग्रहण करने पर शुभकामनायें दी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैंसोन, पंकज दीदान, शेखर फुलारा, हरीश विरमानी, सुशील अग्रवाल, विनय नागपाल, कालू भगत, भरत अरोरा, विनीत मिश्रा, अशोक वर्मा, सचिन डोरा, सनी कुमार, मनन आनंद, दिव्य सेठी, मनीष मोनी, मोहित मेहता, रजत गुप्ता, अशोक अग्रवाल, मोहित भटनागर, अमरदीप सिंह, हेम रस्तोगी, प्रभजीत सिंह, पवन मेंहदीरत्ता, प्रवीन माटा, पुनीत सेहगल, जितेंद्र तनेजा, लाल चंद खेत्रपाल, डिंपल, भुवन पहलीवाल, रोहित नौटियाल, वासू सिंह आदि कई व्यापारी मौजूद रहे।