पर्यूषण पर्व के अवसर पर वैक्सीनेशन कैंप आयोजित

उत्तराखंड धर्म

देहरादून। पर्यूषण पर्व के तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म के शुभ दिवस पर मीडिया प्रभारी श्रीमती मधु जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि नितप्रतिदिन की तरह णमोकार मंत्र जाप नित्य नियम पूजा साँय कालीन आरती के अलावा सौरभ सागर सेवा समिति देहरादून द्वारा प्रातः वैक्सीनेशन कैंप भव्य थाली सजाओ प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में नृत्य नाटिका आयोजित की गई। इस अवसर पर 108 मुनि श्री विबुध्द सागर जी 105 श्री समर्पण सागर जी ने भक्तों को अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि उत्तम आर्जव धर्म हमे यह सिखाता है कि” हे भव्य जीव! कपट रूप व्यवहार तुम कभी मत करो । सदैवअपने मन-वचन-काय को एक रखो, अपने चंचल चित्त रोकने के लिये आर्जव(ऋजुता) का सहारा लो ।अरहन्त देव कहते हैं देखो एक बार मायाचारी करने से मृदुमति नाम के मुनिराज को तिर्यंच गति के दुःख सहन करने पड़े । जो जीव बार बार मायाचारी कर रहा है उसकी क्या दशा होगी ? अत: कभी मायाचारी मत करो । “मायाचारी करके कभी कोई सफल नही हुआ है इसलिए मायाचार हमेशा जीव को दुखद स्थान पर ही पहुचाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व न्यायाधीश नैनीताल हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश टण्डन जी रहे।इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेश टंडन जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मैं सौरभ सागर सेवा समिति द्वारा लगाए गए कैम्प की प्रशंसा करता हु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर जो सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन के विभिन्न जगह कैंप आयोजित किए जा रहे हैं यह वास्तव में सराहनीय है और जैन धर्मशाला मैं भी लगातार वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जाने से काफी लोगों को इसका लाभ मिला है जो वास्तव में सराहनीय है मैं अपील करता हूं कि सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाए और अपने और अपने परिवार को सुरक्षित बनाए।
डॉ गौरव मार्तोलिया वरिफायर शिवांग बडोनी द्वारा वैक्सीन कैम्प का आयोजन हुआ ।
इस अवसर पर जैन महामंत्री श्री संदीप जैन कहा कि सौरभ सागर सेवा समिति के सभी सदस्य कोरोना वैश्विक महामारी में प्रारंभ से ही लगातार सेवा कार्य कर रही है ।हमेशा करती रहेगी जिसमे समिति के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग निरंतर मिलता रहता है।
इस अवसर पर सौरभ सागर सेवा समिति देहरादून के सभी सदस्य अमित जैन देवलोक अजित अमित जैन श्रेया डेंटल आशीष जैन अर्जुन जैन स्वदेश जैन संजय जैन सार्थक जैन मोनू जैन सचिन जैन आयुष जैन अमित जैन पल्लवी जैन निधि जैन पारुल जैन ममता मोनिका सुप्रिया जूली समता ज्योति अलका दीपाली दीपा अंकुर जैन राजकुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *