देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष श्रीमती मधु जैन को जानकारी मिली की कॅरोना के चलते मोती बाजार निवासी सुरेंद्र प्रसाद का कामकाज ठप होने से स्कूल में फीस ना जमा करने के कारण स्कूल द्वारा बच्चे को टीसी नहीं दी जा रही है मधु जैन जी ने जाकर सुरेंद्र प्रसाद जी से मुलाकात करी जिससे उनको जानकारी मिली कि उनके 5 बच्चे हैं और वह खुद कैंसर से पीड़ित हैं और डॉक्टर ने इलाज के लिए जवाब दे दिया है करोना के चलते काम धंधे सब बंद हो गए हैं जिससे हमारी माली हालत खराब हो रखी है मगर फीस ना देने पर स्कूल द्वारा टीसी नहीं दी जा रही है जिससे उनके बच्चों का भविष्य आधार में है मामले को संज्ञान में लेते हुए श्रीमती मधु जैन ने स्कूल प्रबंधक से सुरेंद्र प्रसाद जी की दशा की परिवार की जानकारी दी और स्कूल प्रबंधन से निवेदन किया कि आप इनके बच्चों की टीसी जारी कर दें जिससे यहां अपने बच्चों को किसी सरकारी स्कूल में दाखिला करा दें जिससे आने वाले समय में इन बच्चों को भविष्य खराब ना हो जिसके कारण वह अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सके स्कूल प्रबंधक ने तुरंत उनके निवेदन को स्वीकार किया और सुरेंद्र प्रसाद जी के बच्चों कि टीसी को जारी करा दी। टीसी जारी होने पर सुरेंद्र प्रसाद ने श्रीमती मधु जैन और स्कूल प्रबंधक का धन्यवाद दिया इस मौके पर एसपी सिंह भी मौजूद थे.