फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस और गाइडस ने मिलकर प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में विश्व ओजोन दिवस पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर ओजोन परत के संरक्षण की अपील की। जूनियर रेडक्रॉस काउन्सलर एवम ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि सोलह सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। यह ओजोन परत के संरक्षण के बारे में लोगों में जागरूकता प्रसारित करने और इसे संरक्षित करने के संभावित समाधानों की खोज करने के लिए मनाया जाता है। रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि ओजोन संरक्षण के साथ साथ हमें स्वच्छता का अवश्य ध्यान रखना होगा, हमें गीला और सूखा कूड़ा भिन्न भिन्न प्रकार से एकत्रित करना होगा। ओजोन परत बहुत ही महत्वपूर्ण है जो सूर्य की खतरनाक पैराबैंगनी अर्थात अल्ट्रा वायलेट किरणों से हमारी रक्षा करती है। यदि ओजोन परत को हानि पहुंचती है तो मनुष्य को त्वचा से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि आज हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। सर्वत्र स्वच्छता अभियानों द्वारा स्वयं जागरूक हों तथा अपने परिवार, मित्र, संबंधियों तथा अन्य सभी को जागरूक करें तभी हम ओजोन परत में हो रही दिन प्रतिदिन ह्रास को कम कर के ओजोन के क्षरण को मंद कर पर्यावरण को नष्ट होने से बचा सकते हैं। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि विश्व ओजोन दिवस की थीम मॉन्ट्रियन प्रोटोकॉल के अंतर्गत – मॉन्ट्रियन प्रोटोकॉल हमें हमारे भोजन और टीकों को ठंडा रखना है जिसे विश्व के एक सौ सत्तानवे देशों ने अपनी मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि ‘हमें हमारे भोजन और टीकों को ठंडा रखना है। प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रयोग में न आने वाली वस्तुओं एवम अन्य बायो डिग्राडेबल प्रदार्थों के जलाने से तथा ईंधन जलाने से ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने का सार्थक प्रयास करके पर्यावरण संरक्षण कर के ओजोन के क्षरण को कम किया जाना अधिक कठिन कार्य नही है। एन एच तीन बालिका विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस सदस्य छात्राओं की स्वच्छता और ओजोन संरक्षण रैली विद्यालय के द्वार से राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डी ए वी सेंटेनरी कॉलेज एवं तीन नंबर मार्केट से होती हुई विद्यालय लौटी। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने सभी जूनियर रेडक्रॉस व ब्रिगेड सदस्य छात्राओं और अध्यापकों शिवम और ममता का ओजोन दिवस पर स्वच्छता द्वारा ओजोन संरक्षण का संदेश देने हेतु आभार प्रकट किया।