देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के पावन अवसर पर दून योग पीठ देहरादून द्वारा उत्तराखंडी गीत जी रेया जागी रेया…… के साथ केक काटा गया प्रतीक रुप में उनको केक खिलाया गया। योग साधकों ने योग आसनों का भी प्रदर्शन किया।
आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने प्रधान मंत्री जी को जन्म दिन की शुभ कामनाएं देते हुवे केरल की तर्ज पर उत्तराखंड को वैलनेस का एक बड़ा हब बनाने के लिए सहयोग का आग्रह किया यहां के गांवो को योग और आयुर्वेद ग्राम के रुप में विकसित कर सम्पूर्ण विश्व को स्वास्थ्य लाभ और उत्तराखंड के लोगो को रोज़गार मिलेगा और पलायन रूकेगा।
प्रातः काल माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में देश के योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दीर्घायु जीवन के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम में योगाचार्य नीरज डोभाल, योगाचार्य सपना जोशी, कुणाल उप्रेती, वैभव जोशी, चित्राक्षी जोशी, प्रत्युष जोशी, संतोष ढोढीयाल, हर्षपति रयाल, अखिलेश भट्ट आदि का विशेष सहयोग रहा। दून योग पीठ में आज से प्रातः7 से 8 बजे तक 21 सितंबर तक निशुल्क योग शिविर का अयोजन किया गया है।
