फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के प्रिंसिपल रविंद्र कुमार मनचन्दा ने छात्राओं और अध्यापकों को कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने शारीरिक फिटनेस को जीवन का एक तरीका बनाने के उद्देश्य से 29 अगस्त 2019 को फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की है। फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य आसीन जीवन शैली से लेकर दिन-प्रतिदिन के जीवन के शारीरिक रूप से सक्रिय तरीके से व्यवहार में परिवर्तन करना है । फिट इंडिया तभी सफल होगा जब यह जन आंदोलन का रूप ले हमें उत्प्रेरक की भूमिका निभानी होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में कुपोषण को लेकर आंकड़े अब भी गंभीर हैं, जबकि वर्षों से इस दिशा में अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि भारत में कुपोषण के दो रूप मुख्य हैं एनीमिया और शुरुआती विकास न होना यानी स्टंटिंग। पांच साल से कम उम्र के वर्ग में 37.9 प्रतिशत बच्चे देश में स्टंटिंग के शिकार हैं जबकि 20.81 फीसदी बच्चों को वेस्टेड श्रेणी में रखा गया है अर्थात अति गंभीर अविकास। दूसरी ओर देश में 17.8 फीसदी वयस्क पुरुष और 21.6 प्रतिशत वयस्क महिलाएं ओवरवेट हैं। देश में बच्चे को जन्म देने वाली 51.4 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं। फिट इंडिया मूवमेंट राष्ट्र को फिटनेस और आरोग्य के रास्ते पर ले जाने का आंदोलन है। यह एक स्वस्थ भारत की दिशा में काम करने का एक अनूठा और रोमांचक अवसर प्रदान करता है । आंदोलन के हिस्से के रूप में, व्यक्ति और संगठन अपने स्वयं के स्वास्थ्य और भलाई के साथ-साथ साथी भारतीयों के स्वास्थ्य और भलाई के लिए विभिन्न प्रयास कर सकते हैं। विद्यालय में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा और शारीरिक शिक्षक मंजू ने बालिकाओं को फिट रहने के लिए उचित भोजन और खेलों के महत्व के बारे समझाया। बालिकाओं को खेलों और दौड़ का अभ्यास भी करवाया गया। सभी शिक्षकों और बच्चों को प्रतिदिन खेल, योग एवम प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करने के लिए जागरूक किया गया।