देहरादून 6 अक्टूबर। उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल का कहना हैं की आज सहसपुर विधासनभा क्षेत्र के अंतर्गत जामुनवाला मे क्षेत्रवासियों की समस्याए सुनने के दौरान पता चला की राज्य की राजधानी से जुड़ा यह क्षेत्र आज भी बिजली और पानी की समस्याए झेल रहे है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा की केवल जामुनवाला ही नहीं सहसपुर विधानसभा के कई क्षेत्र आज पानी के लिए तरस रहे है और सरकार के अधिकारियों से बार-बार गुहार लगा कर हार मान चुके है, भाजपा ने चुनाव में वोट पाने के लिए क्षेत्रवासियों से कई वादे करे जिसमे हर घर में नल और जल भी था पर यह वादा भी अन्य वादों के तरह खोखला निकला। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा की उत्तराखंड सरकार सिर्फ राजनीति करने में व्यस्त है, सरकार को राज्यवासियो की परेशानियों से कुछ लेना देना नहीं है। राज्य का हर वर्ग आज सरकार की जन विरोधी नीतियों से तंग आ चूका है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया की चाहे हैण्ड पंप लगाना पड़े या कोई और उपाय से पानी पहुचाया जाये पर पानी जल्द ही घर घर तक पहुचेगा।