गोपाल शर्मा
डोईवाला। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक डोईवाला ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे डोईवाला निवासी समाजसेवी श्रीमति सुमन गुप्ता को इंटक डोईवाला ब्लॉक की सह सचिव नियुक्त किया इंटक डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि सुमन गुप्ता एक समाजसेवी महिला है और लगातार गरीबो ओर मजदूरों के बीच मे जाकर कार्य करती है महिला कांग्रेस सेवादल की प्रदेश महासचिव सोनी कुरेशी ने भी सुमन गुप्ता को इंटक डोईवाला ब्लॉक की सह सचिव बनने पर बुके देकर बधाई दी