देहरादून। कैंट विधानसभा में अन्नउत्सव योजना का शुभारंभ करते हुए सांसद नरेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना महोत्सव के तहत पूरे प्रदेश में गरीबों को अन्य वितरित किया जा रहा है आज हम प्रधानमंत्री अन्नउत्सव योजना के साथ जुड़ रहे हैं देश नहीं बल्कि दुनिया का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है उत्तराखंड में 61 लाख से अधिक लोगों को पांच किलो मुफ्त अनाज (तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल) मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र से सभी राज्य सरकार को इसका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक हरबंस कपूर ने क्षेत्रवासियों को जानकारी दे देते हुए बताया कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से लोगों को मुफ्त अनाज दिए जाने की जो भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था इस योजना का लाभ लोगों को अनाज मिलना शुरू हो गया। इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड में 61 लाख 94 हजार लोगों को अनाज दिया जाएगा।आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उचित दामों पर बिना कालाबाजारी के राशन पहुंचाया जा सके, इस उद्देश्य से यह योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू करी है इस मौके पर विधानसभा प्रभारी केके सिंगल, क्षेत्रीय पार्षद मीनाक्षी मोर्य, मंडल महामंत्री श्री सुमित पांडे, संतोष कोटियाल, शेखर नौटियाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सूरज बिष्ट, संतोष ठाकुर मनोज शर्मा, विनोद तोमर, संजू गुप्ता नगमा आदि मौजूद थे.