देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनीष कुमार ने कहा कि भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया है वह झूठ का पुलिंदा है और केवल और केवल जनता को भ्रमित करने के लिए इस प्रकार के वायदे इसमें किए हैं। इनके वायदों की सच्चाई 5 साल पहले भी खुल चुकी है। जो इन्होंने 5 साल पहले वायदे किए थे आज तक उसमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है। बेरोजगारी का मामला हो, शिक्षा का हो, स्वास्थ्य का हो, चाहे वह महंगाई का मामला हो आज तक भाजपा अपने किसी भी एक वादे पर खरी नहीं उतर पाई है। आज पूरे प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है। और भाजपा के लोग आज फिर उसी प्रकार के झूठे वादे करने में लगे हुए हैं । जब यह लोग सत्ता में आ जाते हैं तो अपनी घोषणा और बातों को जुमला बता देते हैं। आज प्रदेश की जनता को इन के झूठे और इन जुमले से सावधान रहने की जरूरत है। और इनके बहकावे में ना आएं क्योंकि 5 साल पूरे प्रदेश की जनता ने देखा है किस प्रकार से उसने एक-एक दिन महंगाई भय भूख और भ्रष्टाचार में गुजारा है। श्री मनीष ने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि वह भाजपा के झूठे और मकड़जाल में ना आए और अपनी खुली आंखों से दोनों पार्टियों की तुलना करें। और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को अपना कीमती और अमूल्य वोट दें ताकि प्रदेश में जो कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादे किए हैं उनका पूरा किया जा सके। प्रदेश में एक अच्छी स्वच्छ और खुशहाली लाने वाली सरकार स्थापित हो सके। कांग्रेस जो भी वादा करती है उसको पूरा करती है ना कि भाजपा की तरह उन वादों को जुमला बता देती है।