देहरादून। कैंट विधानसभा देहरादून में आयोजित 100 करोड़ वैक्सीनेशन के उपलक्ष में सम्मान समारोह कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेम नगर कावली मंडल के अध्यक्ष बिजेंदर थपलियाल वा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री हरबंस कपूर ने
प्रेम नगर में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में करोना के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर कंडवाल मुख्य चिकित्सक अधिकारी प्रेम नगर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय और वहां के स्टाफ को श्री हरबंस कपूर द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर कैंट विधायक श्री हरबंस कपूर जानकारी देते हुए बताया करोना काल के दौरान सभी डॉक्टर्स देशभर में अपनी सेवाएं दी है जिसमें इन लोगों का योगदान को बहुत ही सराहनीय है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जब पूरा विश्व करोना महामारी की चपेट में था ऐसे में जीवन की रक्षा करने वाले डॉक्टरों ने लोगों को कोविड-19 नाम से अपनी सेवाएं देकर इस दानव से बचाए है। हरबंस कपूर जी द्वारा सम्मानित होने पर वहां के स्टाफ और डॉक्टर ने उत्तराखंड में आई हुई आपदा के लिए अपनी 1 दिन की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दे दे का निवेदन हरबंस कपूर से किया सम्मानित होने वालों में डॉ ।इस अवसर पर हिमांशु गोगिया, भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सूरज भाटिया, विक्की खन्ना, संजय अरोड़ा, जगदीश गिरोटी, नीरू छिब्बर, रंजीत सेमवाल, पालक, नागपाल अमरनाथ कुमार, अशोक शर्मा, राजेश सेन शामिल थे.