देहरादून। कैंट विधायक श्री हरबंस कपूर जी ने वार्ड 44 पटेल में वार्षिक अनुरक्षण एवम राज्य योजना के अंतर्गत हुए कार्यो का लोकार्पण किया ।
श्री हरबंस कपूर ने लोकार्पण के अवसर पर कहा कि मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि समस्त वार्डो में विकास कार्यो लगातार गतिमान रहे और मेरा मेरा प्रयास है कि कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित न रहे । भारतीय जनता पार्टी विकास कार्यो के प्रति कितनी सचेत है इसका उदाहरण आपको इस बात से पता चलेगा जब कभी 8 घंटे में दिल्ली पहुचते थे और आज वही समय घटकर 4 से 5 घंटे रह गया है और हमारे गडकरी जी का वादा है हम इसे 2.5 घंटे करेंगे। जब 2014 में हमारी सरबर बनी तब जनधन जैसे योजना से समाज के अंतिम वर्ग के व्यक्ति को आगे बढ़ाने का काम किया और उत्तराखंड में 2017 में सरकार बनने के बाद अटल आयुष्मान जैसे योजना लाकर शोषित वंचित आर्थिक कमजोर व्यक्तियो को नया जीवन देने का काम भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री बबलू बंसल, पार्षद श्रीमति मीनाक्षी मौर्य, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा श्री अमित कुमार, बीर सिंह , मनोज चौहान, मनोज ठाकुर, जगमोहन , उपेंद्र अग्गरवाल, श्रीमती इंदु बाला, रवि राठौर ,श्रीमती पूजा शर्मा, श्रीमती काजल सूद, चंद्र कांता, राम सिंह थापा, कांति , श्रीमती मालती ,श्रीमती रमा आदि लोग मौजूद रहे ।