देहरादून। कैंट विधायक हरबंस कपूर ने वार्ड 34 गोविंदगढ़ के मुख्यमार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य का रात 12 बजे निरीक्षण किया। श्री कपूर ने बताया की क्षेत्रवासियो द्वारा काम की गुणवत्ता में कमी बताई जा रही थी। श्री कपूर ने ठेकेदार को रात में बुलाकर फटकार लगाई और सम्बन्धित लोक निर्माण अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जतिन कुकरेजा, विकास बेनवाल भी मौजूद रहे।