देहरादून। आज स्वयं संस्था के द्वारा इको फ्रेंडली दीपावली मनाने की छात्र-छात्राओं से अपील की गई। इस अवसर पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। स्वयं संस्था की ओर से श्रीमती मंजू सक्सेना ने समस्त छात्र छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि दीपों के पर्व दीपावली को हमें सबके साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए। इस अवसर पर ऐसे सामान व आतिशबाजी का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे प्रदूषण बढ़ता हो व वातावरण दूषित होता हो। धुएं के कारण होने वाले प्रदूषण से अनेकों बीमारियां हो जाती हैं। हमें इस पावन अवसर पर स्वदेशी चीजों का ही उपयोग करना चाहिए। इससे हम सबको आंतरिक प्रसन्नता तो मिलती ही है इसके अलावा मिट्टी के दीए, लड़ियां एवं अन्य सामान बनाने वाले कारीगरों को रोजगार भी उपलब्ध होता है। दीपों के त्योहार दीपावली पर बाहरी प्रकाश के अलावा हमें उन लोगों की भी मदद करनी चाहिए जो आर्थिक अभाव के कारण इस त्योहार की खुशी मनाने में असमर्थ हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के नाम भी दिए जलाने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए हमें त्योहार को मनाते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सामाजिक दूरी को बनाकर त्यौहार का आनंद लेना चाहिए। इस मौके पर बाहर की बनी हुई चीजों का कम से कम प्रयोग करें। हम कोरोनावायरस से भी अपने आप को सुरक्षित रख त्योहार का मजा ले सकते हैं। दीपावली के सुअवसर पर ‘इको फ्रेंडली दीपावली’ विषय पर पेंटिंग और दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में कुमारी अमृत एवं दिया पेंटिंग में कुमारी इल्मा सर्वश्रेष्ठ रहीं। इस अवसर पर श्रीमती मंजू सक्सेना, श्रीमती कौशल्या, श्रीमती नेहा,श्री दिनेश चंद्र, श्रीमती शांति डॉक्टर कुसुम रानी एवं प्रो यूसी नैथानी आदि उपस्थित रहे। विजेता छात्र-छात्राओं को संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा दीपावली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी गई।