देहरादून। देहरादून के पास चकराता गांव के पास एक बोलेरो कार बेकाबू होकर 1300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। पूज्य मोरारी बापू की ओर से प्रत्येक मृतक के लिए 5,000 रुपये और कुल 65,000 रुपये उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजे जाएंगे। पूज्य बापू ने मृतक के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।