लखनऊ, 8 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आई.ई.ओ.-2021) का उद्घाटन कल 9 दिसम्बर, वृहस्पतिवार को अपरान्हः 3.00 बजे मुख्य अतिथि श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, श्रम व रोजगार मंत्री, उ.प्र. द्वारा ऑनलाइन किया जायेगा। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्व के 10 देशों वियतनाम, इंग्लैण्ड, जर्मनी, ईरान, आयरलैण्ड, यूएई, कतर, अमेरिका, आस्ट्रेलिया एवं भारत के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। ओलम्पियाड का उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन के इस नाजुक दौर में छात्रों व युवा पीढ़ी को पर्यावरण की चिन्तनीय स्थिति से रूबरू कराना है, जिससे किशोर व युवा पीढ़ी खासकर छात्र समुदाय पर्यावरणीय चुनौतियों को समझकर अपने नजरिये में सकारात्मक बदलाव लाएं।अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड के अन्तर्गत विभिन्न देशों के छात्र रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिनमें लिटिल वण्डर्स एट प्ले विद क्ले (क्ले मॉडलिंग), रेगालिया (फैंसी ड्रेस), मॉकिलेज (फेस पेन्टिंग), बर्डी ब्रिस्टो (चित्रकारी), रिसाइकिल फॉर लाइफ (मॉडल मेकिंग), द ह्यू स्टोरी (कम्प्यूटर चित्रकारी), बर्ड्स ऑफ पैराडाइज (कविता पाठ), मिस्टिकल स्टेप्स (कोरियोग्राफी), एक्वाडेस (थ्री-डी डिजाइनिंग), मिस्ट्रीज ऑफ नेचर (इन्वार्यनमेन्ट क्विज), इमैजिनियरिंग माई फ्यूचर (रीडिजाइनिंग द ग्लोब), वेबसाइट डिजाइनिंग, शटर एण्ड क्विल (फोटोग्राफी) एवं विन्ड्स ऑफ चेन्ज (फ्यूचर फ्रेण्डली स्कूल) आदि प्रमुख हैं। प्रतियोगिताएं चार श्रेणियों में आयोजित की जायेंगी, जिनमें प्री-प्राइमरी से लेकर सीनियर वर्ग तक के छात्र शामिल हैं। आई.ई.ओ.-2021 का समापन 11 दिसम्बर, शनिवार को ऑनलाइन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।