देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों का आज देहरादून में होने वाला धरना स्थगित कर दिया गया है। यही नहीं इसके साथ ही जाने माने राज्य आंदोलनकारी क्रांति कुकरेती द्वारा आत्मदाह किए जाने की घोषणा को मूर्त रूप ना दिए जाने आंदोलनकारियों ने फैसला किया है ।यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने बताया जनरल बिपिन रावत की दुर्घटना में आप देहावसान को देखते हुए यह कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
