देहरादून। उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां बेसक घोषित रूप से शुरू न हुई हो लेकिन राजनितिक पार्टियों के संभावित दावेदारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कर्म में आज कैंट विधानसभा सीट के कांग्रेस पार्टी के प्रमुख दावेदार डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने आज 21 देहरा कैंट विधानसभा में गांधीग्राम वार्ड में मातृशक्ति को समानित किया। इस अवसर पर उनका कहना था की कांग्रेस पार्टी ने हमेशा महिलाओ का सम्मान किया है वह पार्टी की रीती निति को ही आगे बढ़ा रहे है यदि उन्हें पार्टी टिकट देती है तो वह निश्चित रूप से कैंट विधानसभा सीट पर भारी मतों से विजयश्री प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक तिवारी ,अजीत शर्मा, पंडित मदन गोपाल चौबे, लकी राणा ,रुचि डिमरी अमित नेगी, सावेज सिद्धकी ,शिखा शर्मा आदि उपस्थित थे.