महंगाई बेरोजगारी भाजपा की देन : मनीष

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। आज डोईवाला विधानसभा अंतर्गत माधव वाला में कांग्रेस सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए पूर्व राज्य मंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि भाजपा ने 5 साल में प्रदेश का विनाश ही किया है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी इन्हीं की देन है। इन्हीं के कार्यकाल में सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा सड़कों पर धक्के खा रहे हैं। रोजगार मांगने पर उन्हें लाठी-डंडों से पीटा जाता है और उन पर फर्जी मुकदमे कायम किए जाते हैं। राज्य गठन के बाद इस सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार ना देने का जो रिकॉर्ड बनाया है उसके लिए इनकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। झूठे आंकड़े और दावे पेश करना इनकी फितरत बन गई है।बेरोजगारों को गुमराह करने में यह अव्वल है। महंगाई के कारण गरीब आदमी का दो वक्त की रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है, महंगाई पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश यह सरकारें नहीं लगा पा रही हैं। जिसका खामियाजा गरीब और मध्यमवर्गीय तबके को भुगतना पड़ रहा है। महंगाई रोकने को लेकर किए जा रहे भाजपा द्वारा सारे दावे झूठे और खोखले साबित हुए हैं। कांग्रेस सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज 125 लोगों को कांग्रेसी सदस्यता दिलवाई गई और उनसे आवाहन किया कि आने वाले विधानसभा 2022 के चुनाव में वह अपना मत और समर्थन कांग्रेस पार्टी को दें, ताकि प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार दूर हो सके और एक लोकप्रिय सरकार स्थापित हो सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती अंजू कुमार भंडारी, जिला उपाध्यक्ष पंकज नेगी, महामंत्री गौतम कुमार, ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष शिवम सती, तुलसी देवी, दीपक प्रजापति, त्रिलोक सिंह, शंकर सिंह मेहरारू, विक्रम सिंह, सारिका तोमर, तुषार कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *