देहरादून। दून के आरटीओ दफ्तर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अगले चार दिन यानी गुरुवार तक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम बंद रहेगा। इसके अलावा बाकी काम भी सीमित संख्या के साथ होंगे और बिना कार्य किसी को दफ्तर में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए प्रवेश द्वार पर पुलिस तैनात रहेगी। बिना मास्क कोई भीतर नहीं जाएगा और प्रवेश द्वार पर ही हाथों को सैनिटाइज भी किया जाएगा। बता दें कि आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई समेत 11 कार्मिकों में कोरोना संक्रमण होने के कारण गत शुक्रवार सुबह ही दफ्तर आमजन के लिए बंद कर दिया गया था। फिलहाल आरटीओ प्रशासन के कार्य की जिम्मेदारी आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा को सौंपी गई है।दफ्तर खोलने के संबंध में आरटीओ की परिवहन आयुक्त रणवीर सिंह चौहान एवं जिलाधिकारी आर राजेश कुमार से वार्ता हुई। इसमें लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट फिलहाल बंद रखने को कहा गया। दरअसल, लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट कम्प्यूटर पर होता है और इसे बार-बार सैनिटाइज करना मुनासिब नहीं। भीड़ का पर्याय बने आरटीओ दफ्तर में शुक्रवार को पहला कोरना संक्रमित कार्मिक भी लाइसेंस अनुभाग में ही मिला था। आरटीओ के आदेश पर सभी कार्मिकों का कोरोना परीक्षण कराया गया था। शनिवार को रिपोर्ट आने पर आरटीओ पठोई व नौ अन्य कार्मिकों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।आरटीओ ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस के लिए मौजूदा समय में 125 स्लाट दिए जा रहे हैं, लेकिन गुरुवार तक यह पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके अलावा फिटनेस व परमिट समेत पुराने वाहन ट्रांसफर, चालान आदि के प्रतिदिन 25-25 आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे।