देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर जारी है ,आज राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के 2915 नये मामले सामने आए है।
जबकि राज्य में आज 3 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।
राज्य में आज कोरोना के कुल 2915 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 357219 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 1335 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 334700 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2915 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 1361 ,हरिद्वार से 374 , नैनीताल जिले से 424, उधमसिंह नगर से 217 , पौडी से 131, टिहरी से 63, चंपावत से 119, पिथौरागढ़ से 70, अल्मोड़ा 85, बागेश्वर से 34, चमोली से 27 , रुद्रप्रयाग से 09, उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 357219 मरीजों में से 334700 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 7068 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7433 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 8018 है। इधर रिकवरी रेट 93.70 प्रतिशत पहुंच गया है।