फरीदाबाद। शिक्षा विभाग और हरियाणा राज्य रेडक्रॉस समिति के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार जूनियर रेडक्रॉस गाइड्स, और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने वर्चुअल जागरूकता अभियान चलाया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि सरकार के निर्देश पर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे पंद्रह वर्ष से अधिक आयु वाले सभी बच्चों को कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पहली वैक्सीन लगाई जा रही है। क्योंकि जिस तीव्र गति से कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण बढ़ रहा है, बच्चों का सुरक्षित रहना हम सभी की प्राथमिकता है। एन आई टी तीन बालिका विद्यालय फरीदाबाद के सभी अध्यापक प्रयासरत हैं कि सभी बच्चें जिन की आयु 15 वर्ष से अधिक है प्रथम वैक्सीन लगवा लें। गतिविधि कॉर्डिनेटर गणित प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर सहित छात्रा सृष्टि मेघवाल और निशा ने पोस्टर बना कर सभी से शीघ्र से शीघ्र वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह किया। प्राचार्य मनचंदा ने गणित प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर, छात्रा सृष्टि मेघवाल और निशा का विशेष धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि इस महामारी से बचाव केलिए सभी मास्क अवश्य पहने, निर्धारित सामाजिक दूरी को बनाए रखें और समय समय पर आवश्यकता पड़ने पर हाथों को धोते रहे अथवा सेनेटाइज करें। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवम गृह मंत्रालय द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करते हुए हम सभी को सतर्क रहते हुए विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी बच्चों को स्वस्थ रखने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करना है और महामारी से बचना है। प्राचार्य मनचंदा ने सभी अध्यापकों एवं बच्चों से कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर आप अपने आप को एकांतवास में कर ले, ऐसा करने से आप से दूसरा आपके संक्रमण से सुरक्षित रहेगा। आप स्वयं भी सतर्क रहे और प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए योग एवं पोषक आहार पर भी ध्यान दें।