देहरादून। सी 20 वार्ड 78 में सीसी रोड का निर्माण कार्य जो पूर्व से लंबित था आज पूर्ण कराकर पूजा अर्चना के बाद जनता को समर्पित कर दिया गया।बस्तीवासियों ने पक्की सड़क मिलने पर खुशी का इजहार किया और कहा की समाजसेवी पियूष गौड़ के प्रयासों का नतीजा है को आज क्षेत्रवासियों को पक्की सड़क मिल पाई है। इस अवसर पर पीयूष गौड़ समाजसेवी, एसपी दुबे, मनोज तालियाना, अकरम, लीलू व क्षेत्र की जनता मौके पर मौजूद थे।