देहरादून। आज प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने धर्मपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल के समर्थन में टर्नर रोड वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाया और कांग्रेस की नीतियों को आम जनता के बीच पहुंचा कर कांग्रेस के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी पियूष गौड़ ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस सेवा दल कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहा हैं। इस मौके पर प्रदेश सचिव महानगर प्रभारी पीयूष गौड़, वार्ड 78 के अध्यक्ष विजेंद्र कनौजिया, महिला वार्ड अध्यक्ष अंजू नाहर, महानगर सचिव अकरम, वार्ड उपाध्यक्ष छोटेलाल गौतम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।