शासन द्वारा स्पीड ब्रेकर बना

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश

डोईवाला. आज डोईवाला एनएसयूआई द्वारा शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के बाहर सड़क पर ब्रेकर बनाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर लगतार माँग की जा रही थी आज शासन द्वारा स्पीड ब्रेकर बना दिए गए है
विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस डोईवाला सावन राठौर ने स्पीड ब्रेकर निर्माण के समय पहुँच के प्रशासन का आभार जतया कहाँ अब तेज गति वाहन पर रोक लगेगी साथ ही जिला अध्यक्ष परवादून कांग्रेस मोहित उनियाल व नगर अध्यक्ष करतार नेगी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने छात्रों की माँग को उठाया !
छात्र नेता संजू ठाकुर ने कहा की एनएसयूआई कहने में नहीं कार्य करने में विश्वास रखती है महाविद्यालय मैन सड़क से लगता हुआ है और सड़क पर लोग गाड़ी को तेज गति से चलाते है जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे है। कुछ दिन पूर्व महाविद्यालय की एक छात्रा अपना फॉर्म जमा करने आ रही थी जो एक गाड़ी से गंभीर घायल हो गई थी जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई इससे पहले भी महाविद्यालय के बाहर एक शिक्षक की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है क्योंकि राहगीर बहुत तेज गाड़ी चलाते है जिसके चलते सड़क पार कर रहे छात्र छात्राए दुर्घटना ग्रस्त हो रहे थे आज स्पीड ब्रेकर बनाने से तेज़ गति वाहन पर रोक लगेगी
छात्र नेत्री योगिता कोहली व पलक खत्री ने कहा की हमने कई दिन पहले उपजिलाधिकारी डोईवाला व कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देकर कॉलेज के बाहर स्पीड ब्रेकर व जब तक स्पीड ब्रेकर न लगे तब तक अस्थाई पुलिस बैरिकेट लगाने की मांग की थी प्रशासन ने छात्रो की होने माँग पर ब्रेकर बना दिए जल्द ही स्पीड लिमिट बोर्ड भी लगवा दिए जायेगे
इकाई अध्यक्ष तुषार पाल व महासचिव सौरभ बिष्ट ने उपजिलाअधिकारी व पव्ड विभाग का आभार जताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *