देहरादून। अल्पसंख्यक मोर्चा कैंट विधानसभा रेड लाइट चौक पर लोगों को चुनाव को महोत्सव की तरह मनाने की अपील की. अपील करते हुए मुख्य वक्ता रईस अंसारी, नाजिम राठी, आमिर कुरेशी, अंकुर जैन, मुजस्सिम मुस्तकीम ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों को बताई और अपील की की अपनी अपनी विधानसभाओं में अपने अपने बूथ पर वोट दें. एक भी वोट व्यर्थ ना हो. लोगों को जागरूक करते हुए कैंट विधानसभा में बल्लूपुर चौक अल्पसंख्यक मोर्चाके कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपने शीर्ष नेतृत्व के आदेश अनुसार रेड लाइट और चौराहों पर प्रचार करते हुए कैंट विधानसभा में दिवंगत आत्मा हरबंस कपूर द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया। चुनाव प्रभारी धर्मपुर विधानसभा रईस खान, प्रभारी केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को पंपलेट में दर्शाए गए कामों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया। चुनाव प्रभारी राजपुर रोड विधानसभा रईस अंसारी, चुनाव प्रभारी सहसपुर अंकुर जै व कैंट विधानसभा प्रभारी मोहम्मद मुजस्सिम, नाजिम राठी अब की बार 60 पार, फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार मोदी धामी सरकार के नारों से सारा वातावरण मंगलमय हो गया.