उत्तराखंड में बदला मौसम का रुख

उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर हिमपात शुरू हो गया हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश शुरू हो गई है, नैनीताल में बर्फ के फाहे पड़ रहे हैं। बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान मे गिरावट आ गई हैं। मौसम विभाग ने 24 से 36 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना जताई है। इससे अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अचानक बदले मौसम से सुबह से ही लोग अपने घरों में अंगीठियाँ, हीटर जलाते हुए दिखाई दिए। सर्दी ने लोगों को खूब परेशान कर दिया हैं। मौसम विभाग का कहना है कि लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहना होगा। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
मौसम ने करवट ली तो ठंड बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। कुमाऊं और गढ़वाल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट और देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी में येलो अलर्ट किया है। वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। कुमाऊं में नैनीताल, भीमताल सहित कई इलाकों में गुरुवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। इधर, चमोली जिले के 50 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं। मसूरी में जमकर बर्फबारी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ भारी बर्फबारी की आशंका है। भीमताल के धानाचूली क्षेत्र में पहाड़ियों ने बर्फ सफेद चादर ओढ़ ली है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे भारी से भारी बारिश का अलर्ट है। नैनीताल में बर्फबारी के बाद पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं। उधर, चमोली जनपद में तड़के से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, गोरसों बुग्याल, औली, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी के अलावा नीती और माणा घाटी के गांवों में जमकर बर्फबारी हो रही है। साथ ही चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के 50 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं। पाणा, ईराणी, लोहाजंग, सुतोल, कनोल, रामणी, सुरांईथोटा, भल्लगांव, तोलमा आदि गांवों में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। गांवों के पैदल रास्ते और खेत खलियान भी बर्फ से ढक गए हैं। इससे विधानसभा चुनाव प्रचार भी धीमा पड़ गया है, बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। मसूरी शहर में सुबह ही बर्फबारी हो रही है। पर्यटक स्थल बुरांशखंडा में जमकर बर्फ गिर रही है। जिसके चलते यहां खड़े वाहन भी बर्फ से ढक गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *