देहरादून। विश्व में सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र की चेतना को सुदृढ़ करने के सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए, जिससे विश्व में भारत की विशिष्ट पहचान बरकरार रह सके।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हमारे देश एवं प्रदेश के सभी नागरिकों को चुनाव में स्वयं को उम्मीदवार के रूप आमंत्रण, मतदान के दिन सभी को मतदान करने का पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया है।
यहां तक 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांगजन मतदाताओं के लिये भी पोस्टल बैलेट अथवा उनके घर से ही मतदान करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। सभी मतदाताओं को अपनी पसंद के प्रत्याशी को मतदान अवश्य करना चाहिए।
यदि सभी उम्मीदवार आपकी आशाओं के अनुरूप प्रतीत नहीं होते, तो आप नोटा (NOTA ) के बटन के उपयोग की भी सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई है।
मतदान न करने वालों को चुनाव के बाद देश एवं प्रदेश में जनता से जुड़े कार्य न होने हमें किसी की भी आलोचना करने का अधिकार नहीं है। इसलिए किसी भी आयु के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, पुरुष, महिला, किन्नर आदि सभी प्रकार के मतदाताओं से विनम्र अपील है कि मतदान दिवस पर आप अवश्य ही मतदान कर भारत के लोकतंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने का कार्य करें। हम सभी इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में उत्साह के साथ मनाते हुए अपने कर्तव्य का सुनिश्चित अनुपालन (मतदान) करके एक आदर्श नागरिक का दायित्व निर्वहन करें।