देहरादून। पन्ने पर अंकित वोटरों के घर घर जाकर पन्ना प्रमुख रईस अंसारी सीमा गांधी ने खजान दास के लिए वोटों की अपील की. अपने पन्ने पर अंकित वोटर परिवार से पन्ना प्रमुख पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी रहीस अंसारी राजपुर रोड विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी रईस अंसारी राजपुर रोड विधानसभा विधायक प्रत्याशी लोकप्रिय प्रत्याक्षी खजान दास का दुर्गा कॉन्प्लेक्स गली में भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता सीमा गांधी के साथ प्रचार प्रसार करते हुए अंसारी ने बताया कि संगठन ने पन्ना प्रमुख इस वजह से बनाए हैं कि अपने पन्ने पर अंकित 30 वोटरों की कम से कम एक कार्यकर्ता जिम्मेदारी ले अभी तक अंसारी पांचों विधानसभाओं में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के दिशा निर्देश पर प्ले कार्ड द्वारा वोट मांगने का कार्य कर रहे थे. अब अपने वार्ड में सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने की तैयारियां चल रही है और जनसंपर्क तेज हो गया है क्षेत्रीय लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया और खजान दास को वोट देकर अधिक से अधिक वोटों से विजय बनाने की अपील की। अंसारी जी ने लोगों को जागरूक किया कि 14 तारीख का दिन होगा। चुनाव चुनाव चिन्ह कमल होगा कमल पर मोहर लगाकर मोदी जी को धामी जी को राजपुर विधानसभा खजान दास जी को सफल बनाएं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में फिर फिर एक बार मोदी धामी सरकार बनने जा रही है. कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे.