देहरादून। वहीं जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से आयोजित मोनाल कप चैंपियनशिप में आइटीएम, एसजीआरआर पीजी कालेज और यूपीईएस ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। आयुष क्रिकेट एकेडमी में पहला मैच डीआइटी यूनिवर्सिटी और आइटीएम के बीच खेला गया। डीआइटी ने पहले खेलते हुए 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाए। पवन ने 39 और नवेंद्र प्रताप रावत ने 37 रन का योगदान दिया। आइटीएम के गौरव कांबोज ने चार और स्पर्श जोशी ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में आइटीएम ने 9.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रतीक पंवार ने 51 व प्रशांत भट्ट ने 32 रन की पारी खेली। दूसरा मैच माम्स रायवाला में एसजीआरआर पीजी कालेज और हिमालयन इंस्टीट्यूट के बीच खेला गया। एसजीआरआर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए। समीर राई ने 101 और कुणाल वीर सिंह ने 88 रन बनाए। हिमालयन इंस्टीट्यूट के अमन गुसाईं ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालयन इंस्टीट्यूट की टीम 10.5 ओवर में 38 रन पर ढेर हो गई। हिमालयन इंस्टीट्यूट के मो. शबाब ने सर्वाधिक 12 रन का योगदान दिया। एसजीआरआर के अनय बसंत ने तीन, अनमोल शाह व सत्यम बलियान ने दो-दो विकेट झटके। आयुष एकेडमी में यूपीईएस और जीआरडी इंस्टीट्यूट के बीच तीसरा मैच खेला गया। यूपीईएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन बनाए। अभिषेक ने 51 व कर्णित ने 33 रन बनाए। जीआरडी के लिए यश कन्नौजिया व आयुष यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीआरडी की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 85 रन ही बना सकी। अमर ने सर्वाधिक 32 रन का योगदान दिया। यूपीईएस के आकाश ने तीन विकेट हासिल किए।