देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने गढ़वाल से जुड़े मर्चुला क्षेत्र में एक बाघ द्वारा एक युवती को ग्रास बनाए जाने पर राज्य सरकार से तत्काल नैनीडांडा वैशाली क्षेत्र में शिकारी भेजने की मांग की है। उन्होंने नरभक्षी बाघ को तत्काल मारे जाने की मांग करते हुए समस्त कार्बेट क्षेत्र में आम जनता की रक्षा के लिए तार-बाड की मांग की। उन्होंने कहा की दहशत में रह रही जनता की दहशत को खत्म किए जाने और मृतका के परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग भी राज्य सरकार से की।
