देहरादून। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद देहरादून भाजपा कार्यालय में बड़ी सख्या मे कार्यकर्ता पहुंचे और एक दूसरे को राज्य मे सरकार की वापसी की बधाई दी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया। प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ होली खेली। उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद भाजपा ने अपनी सरकार रिपीट कर ली है। उत्तराखंड में भाजपा वापसी कर चुकी है। भाजपा ने उत्तराखंड में एक नया इतिहास रच दिया हैं। 9 नवम्बर 2000 को उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था, तब से किसी भी पार्टी की सरकार ने सत्ता मे वापसी नहीं की थी। राज्य में पांच साल भाजपा तो पांच साल कांग्रेस की सरकार बनती थी, लेकिन इस बार भाजपा ने इतिहास बदल कर रख दिया हैं।