देहरादून, 13 मार्च। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट करते हुये कहा की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का इपीएफ पर ब्याज दर घटाना, अत्यधिक कष्टदायक निर्णय है। यह पी.एफ. खाताधारकों के प्रति अन्याय है। सरकार ने पहले बचतों पर ब्याज दर घटाकर निम्न-मध्यम वर्ग पर चोट पहुंचाई फिर बैंकों की एफ.डी. पर ब्याज दर घटाई और अब पी.एफ. पर ब्याज घटाकर एक असहनीय झटका दिया है।