देहरादून। आज शिव सेना मुख्यालय पर शिहिदी दिवस मनाया गया, जिसमें की शहीद भगत सिंह, सुखदेव एंव राजगुरु को भावपूर्ण श्रधांजलि दी गयी।
इसके पूर्व कार्यकर्ताओं को सम्बोदित करते हुए शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को भारत माँ के इन सच्चे सपूतों ने फाँसी के फंदे को ख़ुशी ख़ुशी चूमकर अपने गले में पहना था, और माँ भारती के लाल हिंदुस्तान की जनता को देश के लिए मरना सिखाकर गए।
आज हम सब लोगों को इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जो लोग हिंदुस्तान की अखंडता एंव स्वतंत्रता को तोड़ना चाहते है उन्हें मुँह तोड़ जवाब देना चाहिए। इस मौक़े पर शिव सेना ज़िला प्रमुख अमित करणवाल, विकास मल्होत्रा, रोहित बेदी, वासु परविंदा, निधि गुप्ता, निशा मेहरा, रवि ग्रोवर, संजय अरोरा, फ़रीद अली, हर्षित परविंदा, मंसूर अली, नितिन कुमार, विकास सिंह, हर्ष सिंघल , नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।