देहरादून। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के सदस्यों ने पुष्कर सिंह धामी को पुनः मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने पर शुभकामनाएं दी। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के सचिव जगदीश भट्ट ने कहा ’यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि हमें एक युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रूप में मिला है, हमें उम्मीद है कि आने वाले भविष्य में उत्तराखंड एक आत्मनिर्भर प्रदेश बनेगा। समिति के सभी सदस्यों की ओर से मैं माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। साथ ही साथ मुख्यमंत्री के साथ शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों सतपाल महाराज, प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, चंदन रामदास, सुबोध उनियाल, श्रीमती रेखा आर्य एवं सौरभ बहुगुणा सहीत सभी विधान सभा सदस्यों को भी उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति कि ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।