देहरादून: खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने पार्टी का गठन किया है। पार्टी का नाम उत्तराखंड जनता पार्टी रखा है। सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्त्ताओं के साथ नई पार्टी की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जनता पार्टी प्रदेश में रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य पर काम करेगी। उत्तराखंड में हमारा प्रयास रहेगा कि शिक्षा को बेहतर बनाया जाए। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी हों और हम अधिक से अधिक नौजवानों को रोजगार दे सकें। पार्टी उत्तराखंडियों के बेहतर भविष्य के लिए काम करेगी।विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने खानपुर सीट से सिंटिग विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी को करारी शिकस्त दी थी। उमेश कुमार के मुताबिक, वह उत्तराखंड में नई राजनीति का उदय करने आए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में वो तमाम लोग शामिल हो सकते हैं, जो राजनीति में कुछ नया करना चाहते हैं। पार्टी में कौन-कौन शामिल होगा, इसे लेकर कोई बात सामने नहीं आई है।