संजय अग्रवाल
डोईवाला। शैलेंद्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी डोईवाला द्वारा तहसील अंतर्गत डोईवाला दूधली मार्ग में चांदमारी रेलवे फाटक के पास क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पाया गया कि कुछ स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे एवं अभिभावक रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी जबरदस्ती क्रॉस कर रहे हैं । साथ ही कुछ लोग रेलवे पटरी को भी क्रॉस करते पाए गए।इस संबंध में उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा मौके पर ही अपने वाहन से Announcement किया गया तथा सभी उपस्थित लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया । उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला , प्रभारी निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला , स्टेशन मास्टर डोईवाला तथा गेट प्रभारी चांदमारी रेलवे फाटक को पत्रालेख प्रेषित कर निर्देशित किया गया है कि किसी भी दशा में दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं । खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला को निर्देशित किया गया है कि निकटवर्ती विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों के साथ बैठक कर ट्रेन के समय तथा विद्यालय खुलने एवं बंद होने के समय आदि को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों खोलने एवं बंद करने के समय में परिवर्तन किया जाए । रेलवे फाटक बंद होने एवं ट्रेन के आगमन व प्रस्थान के दौरान पुलिस ड्यूटी लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है। रेलवे के अधिकारियों कर्मचारियों को रेलवे गेट फाटक बंद होने के उपरांत निगरानी रखने तथा नियमों को पालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी देहरादून तथा डीआरएम मुरादाबाद को भी इस संबंध में अवगत कराया जा रहा है।