एक्टिव मोड़ में कांग्रेस,युवा कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश

डोईवाला | जिला काँग्रेस कमेटी परवादून के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल की नियुक्ति के बाद से ही जिले भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है,युवाओं में उत्साह अधिक देखने को मिल रहा है,इसी क्रम में डोईवाला युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा की,पदाधिकारियों की नियुक्ति करने प्रदेश प्रभारी अभव्या चौहान और प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर खुद पहुंचे, सावन राठौर ने नए उपाध्यक्षों, महासचिवों व सचिवों की नियुक्ति की और साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों पर विश्वास जताते हुए कहा नए सभी पदाधिकारी आगमी नगरपालिका व लोकसभा चुनावो में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे व जनता के मुद्दों को प्रबलता से उठाएंगे,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने भी युवा काँग्रेस पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और युवा कांग्रेस पर विश्वास जताते हुए कहा कि सावन राठौर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस मज़बूत होगी व युवाओ तक काँग्रेस का संदेश लेकर पहुंचेगी
उपाध्यक्ष पद पर विनय कश्यप, संदीप कोहली
महासचिव पद पर शीतल, सौरभ प्रजापति,अमन बिष्ट
सचिव पद पर जपनीत सिंह, रोहित नेगी, नवीन रावत, शोएब अख्तर, आसिफ अली,अनुज कालरा,अजय कुमार,तरनपदीप सिंह,हरविंदर सिंह की नियुक्ति की
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज नौटियाल,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, पूर्व बीडीसी करतार सिंह नेगी,जिलाध्यक्ष ओबीसी विभाग मोंटी सैनी,पूर्व युकां विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी व महासचिव आशिक अली,राष्ट्रीय प्रवक्ता एनएसयूआई आरिफ अली,हर्षित उनियाल, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *